श्री अदित्य यादव निदेशक इफको एवं आई0सी0ए0 ग्लोबल बोर्ड ने भारत की सहकारी समितियों की तरफ से दिनांक 20 जुलाई, 2016 को पेसिस, फ्रांस, में आई0सी0ए0 द्वारा आयोजित लिडरशिप सर्किल बैठक में भाग लिया। श्री यादव ने मुख्य रूप से सहकारिता आन्दोलन में नौजवानो की भागेदारी, महिला सशक्तिकरण एवं संतुलित विकास के विषय में अपना मत रखा। श्री यादव ने कहा कि ग्रामीण विकास ही देश एवं विश्व की सव्रागीण विकास का एक मात्र तरीका है, इसके अतरिक्त श्री यादव ने सी-2-सी (काॅपरेटिव से काॅपरेटिव) व्यापार को बढ़ावा देने के लिए विशेष रूप से जोर दिया। जिसके लिए भारत में इफको एवं अपेक्स फडरेशन के माध्यम से विभिन्न कार्य किये जा रहे है। इस दिशा में इफको के माध्यम से चीन के सर्वोच्च फडरेशन से वार्ता करके कृषि यंत्रो का क्रय करके भारत की सहकारी समितियों के माध्यम से किसानों को वितरण कराने की योजना पूर्ण रूप से की जा चुकी है एवं कृषि यंत्रो को खरीदने के लिए पहली मुस्त की धनरााशि समबन्धित फडरेशन को दी जा चुकी है।